4 November 2025

नए कार्यालय स्थल पर बसपा ने केक काट कर मनाया बाबा साहब का जन्मोत्सव बहन जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने को जुट जाए कार्यकर्ता: बेनीवाल

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर। भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का 134 वां जन्मोत्सव बहुजन समाज पार्टी ने बड़ा सा केक काटकर हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया, इस दौरान राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रणधीर बेनिवाल ने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारीयों में इस ढंग से जुटने का आह्वान किया कि 2027 में बहन जी 5वीं बार मुख्यमंत्री बनने से कोई ताकत ना रोक सके।
सहारनपुर में नयागांव बादशाहपुर रोड मलिहपुर में बनने जा रहे बसपा के नए मंगल कार्यालय स्थल पर आयोजित जन्मोत्सव समारोह का शुभारंभ बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रणवीर सिंह बेनिवाल, जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह ननौता, रामपुर नगर पंचायत चेयरमैन श्रीमती रेणु बालियान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रंजीता सिंह,मंडल कोऑर्डिनेटर कुलदीप बालियान, सरफराज राईन, देहात प्रत्याशी चौधरी अजब सिंह मीडिया प्रभारी एस आलम अनेकअतिथियों द्वारा माल्यार्पण के साथ हुआ। कोऑर्डिनेटर श्री बेनीवाल ने कहा कि आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है महंगाई आसमान छू रही है और शिक्षा नीति का दोहरीकरण किया जा रहा है बहुत सारे विभाग सरकार द्वारा गैर सरकारी बनाए जा रहे हैं सविधान की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है । ऐसे में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है । सीमा पर जवान खेत में किसान और रोजगार से परेशान जवान मुसीबत का सामना करके अपना लालन पोषण बड़ी मजबूरी में कर रहा है ।ऐसे में सभी कार्यकर्ता 2027 के चुनाव की तैयारी में इस प्रकार जुट जाएं की बहन कुमारी मायावती जी को पांच वी बार मुख्यमंत्री बनने से कोई भी ताकत ना रोक सके ।
विशिष्ट अतिथि कुलदीप बालियान सरफराज राईन, पूर्व एमएलसी डॉक्टर मेघराज सिंह और जिला अध्यक्ष जगपाल नानौता ने संयुक्त रूप से कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता गांव की ओर जाए और संगठन को मजबूत बनाकर 2026 के त्रिस्तरीय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का परचम लहराए यही रास्ता 2027 की और लेकर जाएगा। इससे पूर्व सभी अतिथियों का बड़ी सी फूल माला से भव्य अभिनंदन किया गया और अतिथियों ने केक काट कर बाबा साहब का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया।
इस दौरान जिला प्रभारी राजेश प्रधान सोनित प्रधान,विधानसभा प्रभारी रतिराम गौतम ,डॉक्टर एहतेशाम ,मेहरबान मुखिया प्रमुख, जिला संयोजक अजब सिंह सैनी, बिजेंदर कश्यप, विकास कुमार , राजू पालीवाल, बुद्ध प्रकाश शीतल ,सुंदरलाल ,वेद प्रकाश ,धर्मेंद्र , बिजेंदर हर्षित गुर्जर ,राहुल टीनू खन्ना ,ऋषि पाल वेदपाल गौतम ओमपाल सिंह, डॉक्टर मुकेश ,संजय कुमार अनिल धारिया ,लोधी कुमार ,राजवीर सिंह, आशू कुमार, नरेश कुमार, बसपा की स्टार प्रचारक भानु प्रताप सिंह, राजकुमार ,मोहकम सिंह ,राव ईशा ,सूरज प्रधान, अमित प्रधान समेत सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed