2 July 2025

बोधगया का प्रबंधन बौद्ध धर्म को सौंपे जाने को भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन बी टी एक्ट 1949 हो निरस्त, होगा विश्व व्यापी आंदोलन

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर। आधे दर्जन से अधिक बौद्ध संगठनों ने विश्व धरोहर बोधगया स्थित महाबोधि महाबिहार का समस्त प्रबंधन बौद्ध धर्म को सौपें जाने की मांग करते हुए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
सहारनपुर जिला मुख्यालय पर पहुंचे भारतीय बुद्धिस्ट सोसाइटी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं धम्म भूमि यूनिट, जय भीम समाज उत्थान समिति, भीम एकता संघर्ष समिति, बहुजन धाम ट्रस्ट भारतीय महिला उत्थान समिति,भारतीय महिला उत्थान समिति, संविधान बचाओ ट्रस्ट डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समिति एवं डॉ भीमराव अंबेडकर समिति के दर्जनों सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा ज्ञापन की मुख्य मांग में बी टी एक्ट-1949 को निरस्त कर महाविहार का संपूर्ण कार्य बौद्ध धर्म को सौपें जाने की पुरजोर मांग की। मांग पूरी न होने पर संगठनों ने वैश्विक स्तर पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
ज्ञापन देने वालों में सरसावा के गृह त्यागी राजकुमार बौद्ध, नेहा बौद्ध, विशाल बौद्ध, सोमित बौद्ध, डॉ सुदेश चंद्र बौद्ध, सुखबीर बौद्ध व बुद्धि राजा समेत सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed