कराटे प्रतियोगिता मैं खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, जीते पदक

जनावेेश न्यूज
सहारनपुर । कराटे एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर और बी.एल. मार्शल आटर्स एकेडमी के तत्वाधान मेंआयोजित जिला स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में संपूर्ण जनपद के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर अपने अपने वर्ग में पदक जीतकर अपना व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
सहारनपुर के गांधी पार्क स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि शशिशेखर कर्णवाल एवं विशिष्ट अतिथि सहारनपुर मण्डल के क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने परंपरागत ढंग से किया इस दौरान उन्होंने कहा कि खिलाड़ी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को विकसित करें। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पदक व ट्रैफिया प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया।
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से ओलम्पिक एसोसिएशन के मंडलीय सचिव डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के सचिव अजय कुमार, ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ सहारनपुर के सचिव लाल धर्मेेन्द्र प्रताप, सहारनपुर वुश संघ के सचिव सोनवीर सिंह, मनोज वर्मा, आकाश शर्मा, अमित वर्मा, पुष्कर सिंह पुण्डीर, रितू देवी, सुरेश राजभर, सुरेन्द्र, भावना, एकता, अंकुर, गणेशा आदि मौजूद रहे सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट