भाकियू रक्षक का जबरदस्त प्रदर्शन सौपा 3सूत्रीय ज्ञापन शीघ्र मांगे पूरे ना होने पर होगा आंदोलन : चौधरी जितेंद्र

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन रक्षक के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में किसानों ने मानव रहित टोल प्लाजा हटवाने व नांगल बस स्टैंड पर ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांगे पूरी न होने पर चक्का जाम कर जबरदस्त आंदोलन की चेतावनी भी दी।
सहारनपुर के नागल मे प्रदेश अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एकत्रित हुए किसानों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया बाद में मुख्यालय पहुंचे किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मानव रहित टोल प्लाजा हटवाने, नांगल बस स्टैंड पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराकर दुर्घटनाएं रोकने की मांग की साथ ही बजाज गंगनौली मिल द्वारा किसानों के गन्ने के भुगतान शीघ्र कराने का अनुरोध किया। किसान नेताओं ने प्रशासन को मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि पप्पल कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण सिंह, ब्लॉक सचिव सुनील शास्त्री, राष्ट्रीय प्रचारक अब्दुल सलाम, ब्लाक अध्यक्ष राहुल चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष गजेंद्र नौसरान, जिला प्रभारी रविंद्र काका, चौधरी लहरी सिंह एवं युवा जिला अध्यक्ष निशांत चौधरी समेत सैकड़ो किसान शामिल थे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट