1 July 2025

* ‘दिशा’ में महिला एवं किशोरी स्वास्थ्य” पर रिफ्रेशर ट्रेनिंग स्वास्थ्य के प्रति रहे जागरूक, तभी बनेगा सुदृढ राष्ट्र व समाज : के.एन. तिवारी

सहारनपुर । क्षेत्र की प्रमुख सामाजिक संस्था दिशा के तत्वाधान में “महिला एवं किशोरी स्वास्थ्य व स्वच्छता” विषय पर एक दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग में विशेषज्ञों ने स्वस्थ व मजबूत समाज के लिए महिलाओं व किशोरियों के पूर्ण रूप से स्वस्थ्य रहने की आवश्यकता जताते हुए जागरूक रहने का आह्वान किया ।

सहारनपुर के चिलकाना सुल्तानपुर स्थित दिशा कैंपस में आयोजित कार्यशाला में जनपद की जानी-मानी स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉक्टर नूतन उपाध्याय व प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकुर उपाध्याय ने प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम समन्वयक तस्लीम ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य कार्यकर्ताओ को महिला स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देना है ताकि क्षेत्र में महिलाओ एवं किशोरियों के स्वास्थ्य से संबंधित बेहतर कार्य किया जा सके।
संस्था संस्थापक के. एन. तिवारी ने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर पूरी जागरूकता के साथ सक्रिय रूप से कार्य करे तभी सुदृृढ राष्ट्र व समाज का निर्माण संभव है । महिला कोऑर्डिनेटर श्रीमती जान्हवी तिवारी ने कहा कि परिवार एवं समाज की बेहतरी व तरक्की के लिए महिलाओं का मानसिक रूप से स्वस्थ होना अति आवश्यक है।
डा. नूतन उपाध्याय ने कहा कि महिलाओ में ज्यादातर खून व कैलशियम की कमी पायी जाती जिससे उनको अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने महिलाओ को अपने खान-पान में पौष्टिक आहार शामिल करने की सलाह दी इसके अलावा गर्भ के दौरान कॅल्शियम व आयरन की गोलिया लेने हेतु प्रेरित किया।
डा. अंकुर उपाध्याय ने प्रतिभागियों को हार्ट अटैक से संबंधित बचाव के बारे जानकारी दी उन्होंने ब्लड प्रेशर, शुगर आदि का बारे में जानकारी दी। उन्होंने फास्ट फूड, तली हुई चीजों को खाने से बचने को कहा।
कोऑर्डिनेटर रेखा शर्मा कहा कि 15 गावों में संस्था महिला व किशोरियों के स्वास्थ्य के लिए जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। समय-समय पर उनके हीमोग्लोबिन टेस्ट एवं कैलशियम टेस्ट आदि करवाते है साथ ही उनको सप्लीमेंट भी देते है।
इस दौरान, सुरेशों, कुंता, रजिया आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में गीता, सोनम, पंकज, सीमा, रीता, अर्चना, मिथलेश, सँजो, मैना समेत अनेक प्रतिभागी उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed