1 July 2025

भाजपा प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, उपस्थित रहे CM Pushkar Singh Dhami

विधानसभा की बदरीनाथ और मंगलौर सीटों के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। दोनों स्थानों पर नामांकन के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहे। भाजपा ने उपचुनाव के लिए बदरीनाथ से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और मंगलौर सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री धामी कलेक्ट्रेट कार्यालय रोशनाबाद, हरिद्वार में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के नामांकन के दौरान उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी गोपेश्वर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के नामांकन में शामिल हुए। इसके बाद वह पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री वहीं रात्रि विश्राम भी करेंगे।

 

 

You may have missed