1 July 2025

अजब-गजब वसीयत पाने को मृत व्यक्ति हुआ जिंदा, फर्जी परिवार सदस्य प्रमाण पत्र जारी

देववृंद । बजरंग दल के पूर्व प्रांत विकास त्यागी ने जहां देवबंद में मृतक शोएब की मृत्यु पश्चात उसकी फर्जी वसियत को बनाकर करोड़ों रुपए की संपत्ति को हडपे जाने का मामला जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री कार्यालय तक भेज कर सनसनी फैला दी थी वहीं दूसरी ओर इसी संपत्ति को हडपने के लिए अब जिलाधिकारी कार्यालय से फर्जी परिवार सदस्य प्रमाण पत्र जारी होना पाया गया है। जिसमें देवबंद तहसील से जांच आख्या रिपोर्ट पूरी तरह से फर्जी तैयार की गई है। जिस पर संबंधित लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर भी हुए हैं। उक्त रिपोर्ट तहसील देवबंद के किसी भी डाक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है। इसके बावजूद जिलाधिकारी कार्यालय से फर्जी परिवार सदस्य प्रमाण पत्र जारी करा लिया गया है। जिसमें मृतक शोएब की पत्नी का नाम दो विवाहित पुत्रियों तथा एक पुत्र का नाम दर्ज गया है। पहले मृतक शोयब को जिंदा दिखाकर उसकी फर्जी तरह से वसियत करना,एक ही नाम पर दो अलग-अलग तिथियों में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराना जिसमे जिलाधिकारी डा.दिनेश चंद्र ने उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.विपिन ताडा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया को जांच सौप रखी है। जो अभी तक जारी है। किंतु इसी प्रकरण में अब फर्जी सदस्य प्रमाण पत्र सामने आया है। जिसके सम्बंध में बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने फिर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर सदस्य प्रमाण-पत्र को जारी करने वाले तथा कराने वालो के विरूद्ध तुरंत एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है, देवबंद से नंदीश शर्मा की रिपोर्ट

You may have missed