1 July 2025

स्प्रिंग बेल्स के मेधावियो का सम्मान, उज्जवल भविष्य की कामना देव पवार ने 98.4 व मानवी ने 94 फ़ीसदी अंक हासिलकर बढ़ाया मान

सहारनपुर। स्प्रिंग बेल्स स्कूल के मेधावी छात्रों का एक सम्मान समारोह में भव्य अभिनंदन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित स्कूल प्रांगण में आयोजित समारोह का शुभारंभ महापौर डॉक्टर ए के सिंह, प्रबंधक राणा करण सिंह ,श्रीमती प्रेम लता ,निर्देशक डॉक्टर राहुल सिंह तथा प्रधानाचार्य श्रीमती अलका कुमार एवम दून कैंब्रिज के प्रधानाचार्य, श्रीमती रश्मि सैनी , प्रबंधक मनीष सैनी ,डी आर मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य अजय रावत ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गणेश व सरस्वती वंदना से समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ ।कक्षा 12वीं के मेधावी छात्र देव पवार को 98.4,अनुष्का शर्मा को 96 आस्था चौधरी 93 ,योगदान 92 , वानी जैन92 व पायल 91 फीसदी समेत सक्षम ,इशिका, आयुषशीका चौहान ,आदित्य सिंह ,मानसी सैनी ,निखिल प्रजापति ,हर्ष पवार ,मिताली शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कक्षा दस में 94 फ़ीसदी अंक हासिल करने वाली मानवी समेत शगुन, कशिश पवार ,निखिल ,अनुष्का दीक्षित, अतुल कुमार ,वंशिका, अनुष्का सिंह ,अखिल भास्कर युक्ति को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवम सभी अभिभावको को उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी। इससे इससे पूर्व सभी अतिथियों का माल्यार्पण व बुके भेंंटकर भव्य अभिनंदन किया गया, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed