लीगल कार्यवाही करने व भ्रष्टाचार की शिकायत करेंगे : अभिषेक टिंकू
सहारनपुर। नगर निगम पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू ने नगरायुक्त गजल भारद्वाज द्वारा जलकल व निर्माण विभाग के अधिकारियोंऔर कर्मचारियों का पक्ष लेते हुए उन पर लीगल कार्रवाई करने की धमकी देने के विरोध में मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, मंडलायुक्त व जिलाधिकारी को पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की ।
खुमरान पुल स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम के जलकल व निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार का मुद्दा बोर्ड बैठक में बड़ी मजबूती से उठाने पर नगर आयुक्त ने न केवल अधिकारी व कर्मचारियों का पक्ष लिया बल्कि उन पर लीगल कार्रवाई करने की घोषणा भी की। सपा पार्षद टिंकू अरोड़ा ने जलकल में निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कहा कि पिछले 5 वर्षों से पार्थ एंटरप्राइजेज , महादेव एंटरप्राइजेज एवं रुद्राक्ष एंटरप्राइजेज को ही जलकल नगर निगम के लिपिको के द्वारा साठघाट करके करोड़ो रुपए का सप्लाई का कार्य दिया हुआ है जिस ठेकेदार को यह कार्य दिया हुआ है वह कर्मचारियों की जरूरत का हर सामान उपलब्ध कराते है इसी भ्रष्टाचार के चलते कोई भी अन्य ठेकेदार जलकल विभाग में भागीदारी नहीं कर सकता ।उनके द्वारा शासन द्वारा दी गई निविदा को भी दरकिनार करते हुए अभी हाल फिलहाल में ही एक फर्म को 32 लाख और 18 लाख के टेंडर में भागीदारी करवा दी गई । जो टेंडर अभी खुलना है उसमें अनुभव की शर्त डाल दी गई है जबकि नियमानुसार निविदा में 40 लाख रुपये से कम के किसी भी कार्य में किसी प्रकार के अनुभव की कोई आवश्यकता नहीं होती । अभिषेक अरोड़ा टिंकू ने कहा की जनता के हित में ही हमारा हित है नगर निगम कर्मचारी और अधिकारियों की मिली भगत से होने वाले भ्रष्टाचार के खिलाफ वह आवाज उठाते रहेंगे। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से इमरान सैफी, हाजी गुलशेर, नदीम अंसारी और विपिन जैन समेत कई पार्षद उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट