मूक-बधिर “डीफ वेलफेयर एसोसिएशन” ने विशिष्ठ अंदाज मनाया गणतंत्र देश की प्रगति व उत्थान में सहयोग का लिया संकल्प कंबल व मिष्ठान वितरित
सहारनपुर। अनूठे अंदाज में देश की अमर शहीदों को हर वर्ष नमन करने वाले मूक-बधिरों ने “डीफ वेलफेयर एसोसिएशन” के तत्वाधान में इस बार भी अलग अंदाज में देश के शहीदों का नमन करते हुए राष्ट्र की प्रगति और उत्थान में अपना विशिष्ट योगदान देने का संकल्प दोहराया।
सहारनपुर के गांधी पार्क में एसोसिएशन अध्यक्ष नीरू साहनी, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, दीपक सिंह और प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर शहीदों को नमन किया साथ ही देश की प्रगति व उत्थान में अपना पूर्ण सहयोग देते रहने का संकल्प लिया। इस दौरान समाजसेवी श्रीमती अर्चना सिंघल, अर्चना अग्रवाल व निशा शर्मा ने शहीदों के किस्से साझा किए तत्पश्चात एसोसिएशन की ओर से समस्त मूक-बधिरों को कंबल व मिष्ठान वितरित किया गया, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट