4 November 2025

लघु उद्योग भारती का ‘रामोत्सव’ गीतों पर जमकर नाचे उद्यमी दिन में रंगों व फूलों से ‘होली’ रात में आतिशबाजी से ‘दीपावली’

सहारनपुर। प्रमुख औद्योगिक संस्था ‘लघु उद्योग भारती’ ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित “रामोत्सव” को दिन में फूलों व रंग से होली और रात में जबरदस्त आतिशबाजी कर दीपावली मनाकर एक विशिष्ट अंदाज में नई परंपरा का शुभारंभ करते हुए भगवान श्री राम को नमन किया।
सहारनपुर में लघु उद्योग भारती के कार्यालय व पूरी मार्केट को फूल,झंडो और बल्ब की लडियों से सजाया गया। कार्यालय पर हवन यज्ञ के बाद दोपहर 12 बजे से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण बड़ी एलसीडी स्क्रीन पकड़ विशाल भंडारा आयोजित किया गया साथ ही लघु उद्योग भारती के सभी सदस्यों ने हर्षोल्लास से परिवार सहित फूलों और गुलाल से होली खेली। इस पारिवारिक कार्यक्रम में जो बच्चे भगवान राम और सीता के रूप में आएं, उन बच्चों को लघु उद्योग भारती की ओर से पुरस्कार भी दिए गए। शाम को “शिव धाम” में आयोजित ‘भजन संध्या’ में अयोध्या के कलाकारों ने भगवान श्री राम का गुणगान किया वहीं संस्था के सदस्य भी भजनों पर मदमस्त होकर खूब नाचे तत्पश्चात संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आतिशबाजी कर परिवारों के साथ प्रभु श्री राम के आगमन पर “दीपावली” मनाई।
समारोह में मुख्य रूप से जिलाधिकारी सहारनपुर डॉ.दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती अर्चना द्विवेदी, लघु उधोग भारती के मंडल अध्यक्ष अनुपम गुप्ता, जिलाध्यक्ष वरुण अग्रवाल, मयंक अग्रवाल,संयुक्त आयुक्त उद्योग अंजू रानी, श्रीमती रचना अग्रवाल, श्रीमती शमां जैन, श्रीमती निधि राणा ,उपायुक्त उद्योग वी के कौशल, इंडियन हर्ब्स के निदेशक सुधाकर अग्रवाल, सुशील सडाना, अक्षय जैन, अजेश शर्मा, शौर्य जैन, राजीव चानना, संचित सागर, दिनेश माहेश्वरी, संदीप अग्रवाल, दुष्यंत सैनी, राजीव आनंद, मुकेश शर्मा, बृजेश प्रजापति, आदेश बिंदल, विपुल गर्ग, मनोज बंसल, मनोज गोयल, आशुतोष कुच्छल, मोहित गुप्ता, गौरव मित्तल, राहुल मित्तल, विशाल नागपाल, मनु बंसल, अनुज माहेश्वरी, राजीव सचदेवा, अमित धीमान, विकास मित्तल, अनुज अग्रवाल, संदीप गांधी, विपुल जैन, रवि वैश्य, मनोनीत सैनी, मनीषा गोयल, राधेश्याम गुप्ता, ललित सिंघल, अजय गोयल, प्रदीप सिंघल समेत बड़ी संख्या में लघु उद्योग भारती के सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed