4 November 2025

मंत्रोच्चारण,भजन-कीर्तन,दीपोत्सव के बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह साहब जी नगर ‘शिव मंदिर’ में विशाल भंडारा व खूब हुई आतिशबाजी

सहारनपुर। श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह साहिब जी नगर के शिव मंदिर में भी हवन यज्ञ भजन-कीर्तन दीपोत्सव व आतिशबाजी के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस दौरान विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया गया।
सहारनपुर के साहिब जी नगर स्थित श्री शिव मंदिर में ओमवीर चौधरी, पंकज कपूर व राकेश मिडढा के नेतृत्व में समस्त क्षेत्र वासियों ने धर्माचार्यो के सानिध्य में मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की और यज्ञ में पूर्णाहुति दी साथ ही सुंदरकांड के बाद महिला मंडल ने संगीतमय भजन-कीर्तन कर भगवान राम के प्रति अपनी अगाध भक्ति प्रकट की। इस अवसर पर क्षेत्र वासियों ने अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर का निर्माण और मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देते हुए कहा कि आज हम भगवान राम मंदिर निर्माण के साक्षी बन रहे हैं यह हमारा सबसे बड़ा सौभाग्य है भगवान श्री राम हम सबके आराध्य देव हैं जिनकी कृपा देश समाज के साथ हम सब पर भी बनी रहे।
इस अवसर पर अतुल, पायल, हरिमोहन सागर,ओमवीर, राजीव पांडे, गौरव अनेजा, राकेश मिढढ़ा, पंकज कपूर, राजेश कपूर,नवीन अनेजा, डॉक्टर संजय कुमार, अजय कुमार, नरेंद्र एडवोकेट, हरिओम वालिया, अजय कुमार, श्रीमती चारु कपूर, पूनम अनेजा, शशि बाला, रजनी गुप्ता, उमा कश्यप, नूपुर बंसल, सुमन शर्मा, वीणा बहुगुणा, बिंदु पांडे, सुनीता वालिया, कमला रानी, अनीता शर्मा, मुनेश चौधरी व अर्चना गुप्ता समेत सैकड़ो महिलाएं व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed