4 November 2025

मंडलीय जूडो टीम का चयन, खिलड़ियों ने बहाया पसीना

सहारनपुर। सहारनपुर में होने वाली तीन दिवसीय प0दीनदयाल उपाध्याय प्रदेशीय जूडो प्रतियोगिता के लिए जनपदीय एवं मंडलीय जूडो टीम का चयन गांधी पार्क के स्पोर्ट्स स्टेडियम के जूडो हॉल में किया गया जिसमें लगभग 50 खिलाड़ियों ने भागीदारी की।
ट्रायल से पूर्व अंतरराष्ट्रीय रेफ़री दीपक गुप्ता एवं जिला क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर ट्रायल का शुभारम्भ किया, इस अवसर पर दीपक गुप्ता ने खिलाडियों से खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया, अनिमेष सक्सेना ने कहा की खेल से जीवन में अनुशासन आता है अतः सभीको कोई न कोई खेल जरूर खेलना चाहिए ।
चयनित खिलाड़ियों के पुरुष वर्ग में कार्तिक (मुजफ्फरनगर )आर्यन कुमार, सायनपाल, शोएब, मयंक अग्गरवाल, यश नामदेव सभी सहारनपुर, महिला वर्ग ;-रितिका, प्राची पंवार, प्राची, निपुरपाल, श्रुति मित्तल, गौराराज नंदिनी एवं शैली धीमान समेत सभी चयनित खिलाड़ी सहारनपुर के हैं।निर्णायकों में संजीव गुप्ता, काशीनरेश यादव, आयुषी, रीनपाल, यश शर्मा, दानिश असद शामिल रहे,सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed